अल्मोड़ा, 02 दिसंबर 2025
मेरा गाँव–मेरी सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम स्याली में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य की लगातार देरी को लेकर आज जिला पंचायत सभागार, धारानौला में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के बीच लम्बित औपचारिकताओं, अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) तथा कार्य प्रारंभ न होने के कारणों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण में हो रही देरी पर गंभीर नाराज़गी जताते हुए स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि सड़क मार्ग में कहीं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, तो उसे तत्काल अतिक्रमण-मुक्त कराया जाए।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय शिथिलता पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में तुरंत ठोस प्रगति दिखे और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि ग्राम स्याली के ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता सहित संबंधित विभागों के कई अधिकारी उपस्थित रहे।






