अल्मोड़ा 18 अक्तूबर, 2025
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने किया सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी अंशुल सिंह आज पांडे खोला स्थित सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के संचालन व्यवस्था एवं इसके अधीन संचालित बेस अस्पताल की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कॉलेज के स्टाफ, फैकल्टी, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा बेस अस्पताल की ओपीडी की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि ओपीडी सेवाएं निर्धारित समय पर नियमित रूप से संचालित हों ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने ओपीडी की संख्या बढ़ाने एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को बेहतर एवं त्वरित चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सी.पी. भैंसोड़ा, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

