📍 अल्मोड़ा, 10 जून 2025
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद अल्मोड़ा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
🏞️ पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल संकट पर चिंता
बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में पानी की किल्लत की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि:
> “जल जीवन मिशन के सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं और लोगों को स्वच्छ पेयजल सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराई जाए।”
📊 योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा
🔹 जल निगम के अधीक्षण अभियंता एवं जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी दीपक मलिक ने जानकारी दी कि जनपद अल्मोड़ा में कुल 1612 पेयजल योजनाओं में से 1424 योजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं।
🔹 शेष 188 योजनाओं पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
जिलाधिकारी ने इन अधूरे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए और विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा।
🧪 स्वजल परियोजनाओं की भी समीक्षा
बैठक में स्वजल योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👥 बैठक में उपस्थित अधिकारी
🔹 जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत,
🔹 जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
📌 सम्पर्क में रहने के लिए: जल जीवन मिशन, जिला प्रशासन, अल्मोड़ा






