अल्मोड़ा, 4 नवंबर 2025।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मंगलवार को प्राचीन सूर्य मंदिर कटारमल के निकट स्थित सूर्यकुण्ड एवं चंद्र कुण्ड का निरीक्षण किया।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि मंदिर परिसर के पास स्थित जलीय स्रोत नौला तथा उससे जुड़े सूर्यकुण्ड और चंद्र कुण्ड की स्थिति अत्यंत दयनीय है और इनके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। ग्रामीणों की इस मांग पर जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्रोत का स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह जलीय स्रोत स्थानीय लोगों के लिए पेयजल का प्रमुख स्रोत है, इसलिए इसके संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्रोत तथा कुंडों के कायाकल्प के लिए प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ की जाए।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सूर्य मंदिर के निकट स्थित महारुद्रेश्वर मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी तथा मंदिर के पहुंच मार्ग के सुधार की मांग रखी। जिलाधिकारी ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मंदिर परिसर एवं मार्ग का ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में ड्रोन टीम ने मंदिर परिसर एवं मार्ग का भ्रमण कर विस्तृत ड्रोन वीडियो फुटेज तैयार की।
निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






