अल्मोड़ा, 06 मई 2025 , कलेक्ट्रेट सभागार, अल्मोड़ा में आज जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बैंक में हाल ही में कुल 31 कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, जिनमें 3 वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, 2 कनिष्ठ शाखा प्रबंधक एवं 26 लिपिक/कैशियर शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी नवचयनित कर्मियों को ईमानदारी, निष्ठा एवं दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और आशा व्यक्त की कि उनकी नियुक्ति से बैंक की कार्यप्रणाली और सेवा गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि तकनीकी दक्षता से लैस ये नए कर्मचारी न केवल बैंकिंग सेवाओं को अधिक प्रभावशाली बनाएंगे, बल्कि बैंक के ग्राहक आधार को भी सुदृढ़ करेंगे। उन्होंने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नव नियुक्त कर्मियों को कार्य के अनुरूप समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे वे दक्षता पूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर सकें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि बैंक की सेवाएं दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
इस बैठक में जिला सहकारी बैंक के सचिव/महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी, उप महाप्रबंधक मुखराम प्रसाद, उप महाप्रबंधक धनराज सिंह नपलच्याल, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्वेता उपाध्याय सहित सभी नवनियुक्त कर्मचारी एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

