हल्द्वानी /अल्मोड़ा यहां से वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डाक्टर मदन मोहन पाठक को सारथी उपाधि अलंकरण से नवाजा गया है। राष्ट्र,संस्कृति व समाज हित समर्पित संस्था परिवर्तन की ओर से यह सम्मान डां पाठक को उनके द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक,धार्मिक तथा ज्योतिषीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि डां पाठक पर्वतीय पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। सदैव ज्योतिषीय,पत्रकारिता,सामाजिक एवं संस्कृतिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते आ रहे हैं। परिवर्तन योगेश
संस्था ने उन्हें विशेष रूप से चयनित कर सम्मानित किया है। उनके सम्मानित होने पर सभी क्षेत्रवासियों एवं पत्रकारों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है। इससे पूर्व भी डा पाठक को अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। ज्योतिषी गणना में बृहद हस्त रखने डा पाठक अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं। डाक्टर पाठक ने सम्मान मिलने का श्रेय अपने ईष्ट देवता, गुरु देवता एवं मां को दिया है।






