अल्मोड़ा, 18 नवम्बर 2025
नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज एस.एस.जे. कैंपस, अल्मोड़ा के ऑडिटोरियम में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा “नशा मुक्त अल्मोड़ा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गंगा बिष्ट, माननीय उपाध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता विकास परिषद, उत्तराखंड सरकार ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में अल्मोड़ा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन एवं जन-जागरूकता से जुड़े कई रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्किट, गीत, पोस्टर प्रस्तुति और विचार-विमर्श के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा नशा मुक्त समाज निर्माण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्षों की उपलब्धियों, सामाजिक प्रभाव और जनभागीदारी की आवश्यकता पर विचार रखे। युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ व जागरूक समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्या कर्नाटक ने किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष भाजपा विनीत बिष्ट, हरीश कनवाल, देवेन्द्र भट्ट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन नशा मुक्त अल्मोड़ा के संकल्प के साथ किया गया।






