अल्मोड़ा/दन्या, 11 अगस्त 2025। आरतोला के पास सोमवार को नशे की हालत में कार चला रहे एक युवक ने टैक्सी बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी ने मौके पर मौजूद लोगों को रिवाल्वर जैसी वस्तु दिखाकर डराने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जागेश्वर भगवान गिरी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से आरोपी ललित मोहन वर्मा, निवासी दन्या को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
जांच में आरोपी के पास से मिली रिवाल्वर असली नहीं बल्कि एयर रिवाल्वर पाई गई। पुलिस ने वाहन और एयर रिवाल्वर को सीज कर लिया है। एयर रिवाल्वर के स्रोत और उपयोग के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

