अल्मोड़ा दिनांक 02.05.2025 को सोमेश्वर थाना में सूचना मिली कि थाने से 200 मीटर आगे एक बुलेट और स्विफ्ट डिजायर के मध्य टक्कर हो गई।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार मय फोर्स के रेस्क्यू उपकरण के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों 01-शिव सिंह राणा पुत्र स्व0 चंदन सिंह उम्र 46 वर्ष लगभग, निवासी रैंत थाना सोमेश्वर।
2-बलवंत सिंह पुत्र हुकुम सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी उपरोक्त को टक्कर लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क से करीब 50 मीटर नीचे नदी में गिर गए। दोनों घायलों को स्थानीय जनता की सहायता से रेस्क्यू कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर भिजवाया गया।
तत्पश्चात् उपरोक्त दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया
साथ ही स्विफ्ट डिजायर चालक त्रिभुवन सिंह निवासी कौसानी बागेश्वर जो नशे में प्रतीत हो रहा था,जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया,चालक के शराब के नशे की पुष्टि होने पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
बाइक सवार दोनों व्यक्ति सोमेश्वर से अपने घर रैत की ओर जा रहे थे और कार रानीखेत रोड की ओर से सोमेश्वर की तरफ आ रही थी।
उपरोक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर आज दिनांक 03/05/2025 को थाना सोमेश्वर में चालक त्रिभुवन सिंह के विरुद्ध FIR No 13/25 धारा 281/125 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

