अल्मोड़ा, 31 मई 2025 – सोमेश्वर बाजार में नशे में धुत होकर स्विफ्ट कार (UK-01D-2667) को लहराते हुए चला रहे विजय पाण्डेय, निवासी रस्यारा, को सोमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चालक द्वारा लापरवाहीपूर्ण ढंग से गाड़ी चलाने के कारण आमजन और अन्य वाहनों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विजय पाण्डेय को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया गया।
ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। उसी के अंतर्गत सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
- थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह
- उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार
- कांस्टेबल वेद प्रकाश
- कांस्टेबल गोरख नाथ
पुलिस का यह सख्त रुख नशे में वाहन चलाने वालों के लिए चेतावनी है कि सड़क पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।






