अल्मोड़ा।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अल्मोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भतरौजखान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने तड़के भिकियासैंण क्षेत्र में दो गांजा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से 32.910 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹8,22,750 आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इसी क्रम में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। निरीक्षक भुवन जोशी (प्रभारी एसओजी) और थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भिकियासैंण उपनिरीक्षक संजय जोशी सहित एसओजी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।
—
🔹 घटना का विवरण
28 अक्टूबर 2025 की तड़के भिकियासैंण चौकी के पास सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन संख्या UK-06-CB-7518 को रोककर तलाशी ली।
वाहन में सवार राजा (25 वर्ष) और मलकीत सिंह (32 वर्ष) के कब्जे से तीन कट्टों में कुल 32.910 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में मामला अपराध संख्या 30/2025, धारा 8/20/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी सीज कर लिया है।
—
🔹 पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तार तस्कर मलकीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका साथी हरजीत सिंह पहले भी गांजा तस्करी में संलिप्त थे।
11–12 अक्टूबर को भी वे स्विफ्ट कार से गांजा लेकर काशीपुर जा रहे थे, लेकिन पुलिस पीछा करने पर कार छोड़कर भाग गए थे।
हरजीत सिंह हाल ही में रामनगर पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है।
आज भी वे सराईखेत से गांजा लेकर काशीपुर पहुंचाने जा रहे थे।
पुलिस अब गांजा के खरीदारों और सप्लायरों की कड़ियों को खंगाल रही है।
—
🔹 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. राजा, उम्र 25 वर्ष, पुत्र मनोज प्रसाद, निवासी डी.ए.वी. स्कूल, बेरिया रोड, बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।
2. मलकीत सिंह, उम्र 32 वर्ष, पुत्र कृपाल सिंह, निवासी वार्ड नंबर 1, कुमायूँ कॉलोनी, थाना काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।
—
🔹 बरामदगी का विवरण
कुल बरामद गांजा: 32.910 किलोग्राम
अनुमानित कीमत: ₹8,22,750/-
बरामद सामग्री: 03 कट्टे अवैध गांजा
वाहन: पिकअप संख्या UK-06-CB-7518 (सीज)
—
🔹 पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक संजय जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैंण
2. हेड कॉन्स्टेबल शमीम अहमद, थाना भतरौजखान
3. हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार, एसओजी अल्मोड़ा
4. कॉन्स्टेबल गणेश दत्त, एसओजी अल्मोड़ा
—
⚖️ अभियान जारी
एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार की सघन चेकिंग जारी रहेगी।






