जिला टेलीकॉम समिति की बैठक संपन्न, नेटवर्क और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर
अल्मोड़ा, 4 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बीएसएनएल नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने, विभिन्न संचार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने बीएसएनएल अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा संचालित संचार योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए पारदर्शिता और गुणवत्ता परक सेवाएं जनता तक पहुंचाई जाएं।
बैठक में इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल, भारत नेट परियोजना और 4जी सैचुरेशन योजना सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल: ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने जानकारी दी कि अब तक 256 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 243 आवेदन स्वीकृत, 1 आवेदन अस्वीकृत तथा 12 आवेदन लौटाए जा चुके हैं।
भारत नेट परियोजना: हवालबाग एवं ताकुला विकासखंड की 218 ग्राम पंचायतों में कनेक्टिविटी अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है। शेष 9 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों को भी जल्द ही इंटरनेट कनेक्टिविटी से आच्छादित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा जनता को गुणवत्तापरक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया, पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार टम्टा, बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र रैना, टेलीकॉम ऑफिसर हरीश चंद्र तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पवन सिंह खड़ाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।






