हल्द्वानी फतेहपुर के पास तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लहूलुहान हालत में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस रविवार को जेके पुरम, छोटी मुखानी, हल्द्वानी निवासी पंकज अधिकारी 48 वर्ष अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 04 एन- 3666 से लामाचैड़ से किसी काम से फतेहपुर होते हुए घर को जा रहे थे।

