हल्द्वानी दिनांक 11/5/2025 यहां ठंडी सड़क क्षेत्र स्थित एक महिला परिधानों के शोरूम में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शोरूम से उठती तेज लपटें और घना काला धुआं देख आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और पूरी मुस्तैदी के साथ आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच जारी है।

