22/3/25 को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन करायल से जमराडी टकूरा थलाडी तुषराड को जाने वाली सड़क की दयनीय स्थिति की बीते दस सालों से कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों महिलाओं एवं जनता वन विभाग और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधि काम कराओ शराब नहीं सड़क बनवाओ आदि नारे लगाए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सत्ता दल तथा मंत्री बने के ख्वाब देख रहे हैं लेकिन जिस जनता ने उन्हें इस लायक बनाया उसे गुमराह कर रहे हैं जैसे ही जनता आन्दोलन करने की तैयारी करने लगती है विधायक के लोग जनता को गूमराह कर आन्दोलन तोड़ने में पुरी शक्ति लगा देते हैं जितनी ताकत आंदोलन तोड़ने में लगा रहे हैं उतनी शक्ति रोड़ बनवाने में लगाते तो आज तक सड़क बन जाती कभी वन विभाग लोकनिर्माण विभाग एक दूसरे पर बहाना बना जनता के साथ अनन्या कर रहे विधायक लगातार बगैर नियम कानूनो का पालन करे सड़क बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार करवा रहे हैं और तो और पहाड़ों को चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कटवा रहे हैं आज धरना प्रदर्शन में तय किया गया है कि सड़क पक्की करवाने के लिए प्रशासन शासन से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी जिसमें दि27/3/25 या 29/3/25 को उग आंदोलन हल्द्वानी अथवा नैनीताल में आयोजित किया जाएगा आज के धरना प्रदर्शन श्री किशन सिंह बरगली महेश सिंह कुंवर कुन्दन सिंह बोरा श्रीमती पुष्पा बोरा तुलसी देवी पार्वती देवी धनपा देवी धनी देवी गंगा देवी परी देवी ललिता कुंवर पुष्पा बोरा जानकी देवी चम्पा देवी नारायण सिंह रौतेला कमल सिंह बरगली बालम सिंह बरगली तारादत्त देवेन्द्र सिंह बरगली रमेश सिंह त्रिलोक सिंह बरगली जितेन्द्र सिंह बरगली सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे

