अल्मोड़ा, 15 जनवरी।
सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति देते हुए विकासखंड ताकुला अंतर्गत मनान से चंद्रपुर तक प्रस्तावित 2 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने स्वयं जेसीबी चलाकर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया, जिससे कार्यक्रम में खास उत्साह देखने को मिला। इस महत्वपूर्ण सड़क कार्य की स्वीकृत लागत 53.04 लाख रुपये है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं और विकास संबंधी अपेक्षाएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और सोमेश्वर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य इसका सशक्त उदाहरण हैं।
कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी विकास संबंधी मांग हो तो वे सीधे उनसे संपर्क करें, ताकि उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा सके।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कांग्रेस विकास कार्यों को अटकाने और भटकाने की राजनीति करती रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य स्पष्ट है—तेज, पारदर्शी और सतत विकास। प्रदेश की भाजपा सरकार इसी संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है।
इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंच और अधिक सुलभ





