मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश घूमने आए दो सगे भाइयों की आज गंगा में डूब कर मौत हो गई दोनों भाई गंगा में स्नान करने के लिए उतरे और नहाने लगे अचानक दोनों नदी में डूब गए घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए दो युवकों के शव निकाल लिए हैं जबकि एक अभी लापता बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कहा ये जा रहा है कि यह लोग मुनिकीरेती क्षेत्र में शिवपुरी में नहा रहे थे। अचानक दीपक कुमार शर्मा (38 वर्ष) इनका सगा भाई राजीव कुमार (32 वर्ष) निवासी अंकित बिहार पछेंडा रोड नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और आदित्य देव (36 वर्ष) पुत्र ज्ञान प्रकाश मकान नंबर 2047 संतोष विहार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे और गंगा में डूब गए।
जब तक पुलिस टीम इन्हें बचाने का प्रयास करती तब तक एक लापता हो चुका था और अन्य की डूबकर मृत्यु हो चुकी थी। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

