पिथौरागढ़ के गौरव डॉ. मदन मोहन पाठक को ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ की मानद उपाधि, प्रदेश में खुशी की लहर
पिथौरागढ़/वाराणसी: साहित्य, ज्योतिष और पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों तक अनवरत सेवा देने वाले पिथौरागढ़ के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य और वरिष्ठ पत्रकार पंडित डॉ. मदन मोहन पाठक को देश के प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विद्यापीठ द्वारा ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ (D.Litt.) की मानद उपाधि से नवाजा गया है। यह सम्मान उनके सटीक भविष्यवाणियों, साहित्यिक योगदान और जनजागरण हेतु पत्रकारिता के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदान किया गया।
डॉ. पाठक को वर्ष 2010 में भी ज्योतिष शास्त्र में गहन अध्ययन और शोध के लिए ‘डॉक्टर ऑफ एस्ट्रोलॉजी’ की उपाधि भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम, वाराणसी द्वारा दी जा चुकी है। अब इस नवीनतम सम्मान ने उनके गौरव को और भी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
डॉ. पाठक को अब तक सैकड़ों राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संस्थानों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान मिल चुके हैं। वे न केवल एक सिद्धहस्त ज्योतिषाचार्य हैं, बल्कि एक निर्भीक व सजग पत्रकार भी हैं, जिन्होंने कलम की ताकत से समाज में चेतना का संचार किया है।
प्रदेश भर में उनके प्रशंसकों और अनुयायियों में इस सम्मान को लेकर हर्ष की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। इस अवसर पर डॉ. पाठक ने काशी हिन्दू विद्यापीठ के प्रति आभार जताते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे नहीं, उन सभी साधकों और पाठकों का है, जिन्होंने सच्चे विश्वास के साथ मेरे कार्य को सराहा।”

