अल्मोड़ा दिनांक 9/12/2025
अल्मोड़ा कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार, 9 दिसम्बर को वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आर्मी के खेल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा की आर्मी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर एवं आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के वाइस चेयरमैन कर्नल जसप्रीत सिंह रहे, जबकि फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन श्रीमती पंक्ति बरार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
खेल दिवस की शुरुआत विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सहित सभी विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित मार्चपास्ट से की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने खेल भावना को बनाए रखने की शपथ ली। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कर्नल जसप्रीत सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता सुरेश चंद्र सिंह एवं खेल प्रशिक्षक बी.एस. भंडारी द्वारा मशाल प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
वार्षिक खेल दिवस के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल वाटिका के विद्यार्थियों हेतु बनाना रेस, कक्षा एक से पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए 50 मीटर दौड़, वहीं कक्षा छः से आठ तथा कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर रिले रेस आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों द्वारा राधा, लगलू, मंडाण एवं झोड़ा जैसे कुमाऊनी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त सामूहिक व्यायाम, सामूहिक योग एवं पिरामिड जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। बच्चों की इन रंगारंग प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित अभिभावक एवं दर्शक अत्यंत प्रसन्न हुए।
मुख्य अतिथि कर्नल जसप्रीत सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार को सफल वार्षिक खेल दिवस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन, समर्पण एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।






