अल्मोड़ा, 06 नवम्बर 2025।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित एकल अभियान अंचल अल्मोड़ा (भाग कुमाऊं उत्तराखंड) के तत्वावधान में नन्दा देवी मंदिर गीता भवन में भजन एवं भक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्तिभाव, देशभक्ति और लोक-संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली। साथ ही उपस्थित जनों को ग्राम्य जीवन के उत्थान, शिक्षा, और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक एवं माता श्री शारदा मठ उपस्थित रहीं। उनके आशीर्वचन एवं प्रेरणादायक संबोधन ने उपस्थित जनों में नव ऊर्जा का संचार किया।
इस अवसर पर एकल अभियान समिति कुमाऊं
भाग अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, अल्मोड़ा अंचल अध्यक्ष त्रिलोचन जोशी, कार्यक्रम संयोजक मनीष जोशी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, मेयर अजय वर्मा, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नवीन बिष्ट, ललित लटवाल, मनोज तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्ति संगीत, कीर्तन और लोकगीतों की सुरधारा से गूंजता रहा। आयोजकों ने बताया कि एकल अभियान का उद्देश्य गांव-गांव में शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन का संदेश पहुंचाना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और जागरूकता की किरण पहुंचे।






