पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग विकासखंड के अंतर्गत चौड़मन्या चचरैत गांव से एक दुखद समाचार मिल रहा है यहां गुलदार ने चार साल की एक बच्ची को निवाला बना दिया बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी गुलदार आंगन से बच्ची को उठा ले गया। बच्ची की चीख पुकार सुन परिजनों ने गुलदार का पीछा किया किंतु कुछ पता नहीं चल पाया ।
जब वन विभाग की टीम ने बच्ची की खोजबीन शुरू की तो तीन घंटे की खोजबीन के बाद घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ । इस घटना से बालिका के परिजनों में कोहराम मच हुआ है।इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीण बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

