अल्मोड़ा/डोल, 14 नवंबर 2025
विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) के अवसर पर कल्याणिका धर्मार्थ अस्पताल, डोल द्वारा ग्राम डोल के नौली तोक में जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजरी त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम “मधुमेह और कल्याण” (Diabetes and Well-Being) रखी गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि मधुमेह केवल ब्लड शुगर की बीमारी नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवनशैली, मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य और सामाजिक तंदरुस्ती से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि मधुमेह से पीड़ित लोगों की चुनौतियां सिर्फ दवाइयों और जांच तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि मानसिक थकान सहित कई रोज़मर्रा की समस्याएँ भी उनसे जुड़ी रहती हैं।
शिविर में 54 ग्रामीणों की रक्त शर्करा जांच की गई, जबकि 71 लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। महिलाओं और किशोरियों को सैनिटरी नेपकिन भी उपलब्ध कराए गए। जांच एवं दवा वितरण कार्य डॉ. उमेश कुमार गंगवार, फार्मासिस्ट मनीष तिवारी और उनकी टीम द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान जटिल रोग से पीड़ित एक दर्जन से अधिक महिलाओं को आगे के उपचार के लिए डोल धर्मार्थ अस्पताल में विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार हेतु संदर्भित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में रेखा, मनवर सिंह रावत, पान सिंह फर्त्याल और सुंदर सिंह फर्त्याल का विशेष सहयोग रहा।





