देहरादून। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के आठ जिलों – बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और ऊधमसिंह नगर – के विभिन्न इलाकों में मौसम बेहद खराब रह सकता है।
विशेषकर मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा, चंबा और घनसाली सहित आसपास के क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश, आकाशीय बिजली, तूफान तथा तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बिना जरूरी कारण बाहर निकलने से बचें। प्रशासन ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके।






