दिनांक- 13.03.2025 को उर्मिला सिंह पींचा पत्नी देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
तथा इसके बाद सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी।
होली मिलन समारोह में पुलिस परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। होली गायन/सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को उपहार भेंट किये गये।
सभी महिलाओं ने विभिन्न गानों में सामूहिक नृत्य किया जिससे सभी काफी प्रसन्न और उत्साहित नजर आये। कार्यक्रम का संचालन महिला उप निरीक्षक कुमकुम धानिक व उ0नि0 बरखा कन्याल द्वारा किया गया, इनके द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई गई।
कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम द्वारा की गयी थी।
होली कार्यक्रम के दौरान गुरमीत कौर धर्मपत्नी अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, सुश्री याक्षी अरोड़ा आईएएस प्रशिक्षु एसडीएम, रेखा टम्टा धर्मपत्नी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अल्मोड़ा, विनीता शेखर प्रधानाचार्या शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, ज्योति धपवाल तहसीलदार सदर अल्मोड़ा, सुश्री सोनम सनवाल अभियोजन अधिकारी, मंजु साह सुथार, निरीक्षक जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना, महिला उपनिरीक्षक एलआईयू , सुमन आर्या, आंकिक पुष्पा भट्ट व महिला पुलिसकर्मी सहित पुलिस परिवार की महिलायें व बच्चे मौजूद रहें।

