अल्मोड़ा।
जनपद अल्मोड़ा के भिकियासैंण–विनायक क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। निजी सार्वजनिक परिवहन की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। खाई अत्यधिक गहरी और दुर्गम होने के कारण रेस्क्यू अभियान में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन द्वारा घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।






