सीतापुर/देहरादून, 17 अक्टूबर 2025 —
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब देहरादून से वाराणसी जा रही एक निजी एंबुलेंस का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रही मां-बेटी को रौंदते हुए पलट गया।
जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून निवासी 40 वर्षीय विशाल पांडेय को खराब स्वास्थ्य के चलते निजी एंबुलेंस से वाराणसी के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही एंबुलेंस अटरिया के हिंद गेट के सामने पहुंची, उसका टायर फट गया और वाहन बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में मरीज विशाल पांडेय, एंबुलेंस चालक हरिद्वार निवासी 23 वर्षीय गुरमीत, और एक अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर जा रही महिला की भी मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि उसकी 12 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
विशाल पांडेय के भाई दिव्यांशु सहित दो अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में घायल बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना का मंजर बेहद भयावह था — एंबुलेंस पलटने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

