अल्मोड़ा, 27 अक्टूबर 2025।
लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं जनपद अल्मोड़ा के प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य सेक्टर, केंद्र सेक्टर एवं जिला योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के दौरान डॉ. पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आवंटित बजट का पूर्ण एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करें तथा योजनाओं की प्रगति गति को तेज़ किया जाए, ताकि विकास कार्यों के परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दें।
प्रभारी सचिव ने लोक निर्माण विभाग के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में अनावश्यक देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. पांडेय ने कहा —
> “राज्य को आगे ले जाने के लिए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। आपके निर्णय ही प्रदेश का भविष्य तय करेंगे। अतः यह सुनिश्चित करें कि आपके कार्य परिणाम आधारित और जनहितकारी हों।”
उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, पेयजल, समाज कल्याण और निर्माण विभागों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि योजनाएँ बनाते समय धरातलीय परिस्थितियों का गहन अध्ययन किया जाए ताकि वे व्यवहारिक, परिणामदायी और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने वाली हों।
प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को नवाचार को प्रोत्साहित करने और भविष्योन्मुखी योजनाओं पर विचार करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी, बशर्ते योजनाएँ जनहित में और प्रभावी परिणाम देने वाली हों।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभारी सचिव के निर्देशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं विकास कार्यों की समयबद्ध समीक्षा करेंगे, और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
–





