नैनीताल। शहर में शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी नाबालिग को तड़के करीब पांच बजे अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। शुरू में उसने दर्द को गैस की समस्या समझा, लेकिन परिजनों ने स्थिति बिगड़ते देख तत्काल उसे बीडी पांडेय अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों की जांच में पता चला कि वह गर्भवती है और प्रसव पीड़ा में है। इसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में नाबालिग ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। डॉक्टरों का कहना है कि वह लगभग नौ माह से गर्भवती थी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी हेम पंत, एसआई आशा बिष्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुँचे और चिकित्सकों व परिजनों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल नाबालिग के परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही बच्चे के पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग के परिवार के अनुसार उसके पिता एक होटल में नौकरी करते हैं जबकि मां घरेलू कार्य करती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।






