आमथल दिनांक 15/8/2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमथल में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य बसंत लोहनी, मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू रावत एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण – रजनीश पाठक, संजय चंद, वीरेंद्र कार्की, श्रीमती ज्योति कठायत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और भाषणों से माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। अंत में सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

