अल्मोड़ा, 25 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की देखरेख में तहसील सोमेश्वर के ग्राम द्यूना में धान की फसल की क्रॉप कटिंग (कटाई) का कार्य किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी स्वयं खेतों में उतरे और किसानों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को जाना।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोग राजस्व विभाग और कृषि संख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इन प्रयोगों से प्राप्त आंकड़े उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों के भुगतान में उपयोगी होते हैं। साथ ही, ये आंकड़े किसानों के हित में नीतियां और योजनाएं बनाने में भी सहायक साबित होते हैं।
इस प्रयोग के तहत चयनित खेतों में 5×6 = 30 वर्ग मीटर के दो प्लॉट बनाए गए। कटाई और मढ़ाई के बाद प्रथम प्लॉट से 8.3 किलो और द्वितीय प्लॉट से 9.4 किलो धान प्राप्त हुआ।
किसानों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें आधुनिक एवं जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विभागों द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनके तहत गुणवत्तायुक्त बीज और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की ताकि उनकी आर्थिकी मजबूत हो सके।
किसानों ने इस अवसर पर जिलाधिकारी के सामने जंगली जानवरों और पेयजल संकट की समस्या भी रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला, राजस्व उप निरीक्षक नीमा आर्या, ग्राम प्रधान सहित राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

