अल्मोड़ा | 26 मई 2025
राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य कार्यक्रम (National One Health Programme for Prevention and Control of Zoonoses – NOHP-PCZ) के अंतर्गत अल्मोड़ा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में “वन हेल्थ प्रोग्राम” का पर्यवेक्षी दौरा संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्व बैंक के सलाहकार डॉ. संजीव सैनी ने मेडिकल कॉलेज परिसर के प्रहरी निगरानी स्थलों, रक्त केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, जनभागीदारी, सूचना तंत्र और सामुदायिक निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की गई। डॉ. सैनी ने सीमित समय में हुए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए वन हेल्थ प्रोग्राम के बेहतर संचालन हेतु सूचना प्रणाली को और अधिक मजबूत करने तथा स्थानीय सहभागिता बढ़ाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर जिले में कार्यक्रम क्रियान्वयन से जुड़ी टीम के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विक्रांत नेगी ने जूनोसिस (जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारियों) की रोकथाम एवं नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समुदाय स्तर पर निगरानी एवं रोकथाम को लेकर सजगता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय प्रतिभागी:
डॉ. अशोक कुमार – चिकित्सा अधीक्षक
डॉ. अमित कुमार सिंह – विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग
डॉ. आशीष जैन – प्रभारी, रक्त केंद्र
डॉ. अंशुल ममगाई
डॉ. प्रांशु डेनियल – जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी
ललित जोशी – जिला क्षय नियंत्रण केंद्र
नीरज पाठक – सूक्ष्मजीव विभाग तकनीशियन
कविता शाही एवं प्रिया जोशी – वन हेल्थ प्रोग्राम प्रतिनिधि
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अब राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में निशुल्क जांच सेवाएं उपलब्ध हैं, जिससे आम नागरिकों को लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन हेम बहुगुणा द्वारा किया गया।
यह पर्यवेक्षण दौरा न केवल जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मजबूती को दर्शाता है, बल्कि ‘वन हेल्थ’ जैसे महत्त्वपूर्ण अभियान को धरातल पर प्रभावशाली रूप से उतार
ने की दिशा में एक ठोस कदम भी है।

