अल्मोड़ा, 20 नवंबर 2025
जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने जागेश्वर धाम और चितई मंदिर परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए उन्होंने दोनों स्थलों की आन्तरिक एवं बाह्य सुरक्षा व्यवस्था का बिंदुवार परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस फोर्स की तैनाती, सीसीटीवी कवरेज, ट्रैफिक एवं पार्किंग प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा, बाउंड्री वॉल और अन्य सुरक्षा पहलुओं की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने चितई में व०उ०नि० सतीश चंद्र कापड़ी और जागेश्वर धाम में थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत को सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता और बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एसएसपी ने निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस उपस्थिति और गश्त बढ़ाई जाए तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पूर्णत: सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए लगातार सक्रियता और सजगता के साथ कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, डीसीआईओ राजीव जोशी (आईबी), प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज, चितई में तहसीलदार ज्योति धपवाल, जागेश्वर में तहसीलदार बरखा जलाल, मंदिर समिति के पदाधिकारी, पुजारीगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।





