अल्मोड़ा, 6 अक्टूबर 2025
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु सघन चेकिंग और जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक धनकड़ तथा प्रभारी निरीक्षक महिला कोतवाली अल्मोड़ा जानकी भण्डारी के नेतृत्व में रानीखेत क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने होटल, ढाबों और रिजॉर्ट्स की चेकिंग की, जहां स्टाफ के सत्यापन, सीसीटीवी कैमरों की जांच और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई। साथ ही संचालकों को स्टाफ का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए गए।
महिला पुलिस टीम ने क्षेत्र में साइबर फ्रॉड, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह जैसे संवेदनशील विषयों पर जन-जागरूकता अभियान भी चलाया। इस दौरान लोगों को डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930 और आपदा हेल्पलाइन 1070 के बारे में जानकारी दी गई।
त्यौहारी सीजन को देखते हुए सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। वहीं महिला कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा ज्वैलरी शॉप संचालकों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सुरक्षित, शांतिपूर्ण त्योहार मनाएं।






