उत्तराखंड के चार धामों में भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट मंगलवार को सुबह चार बज कर पन्द्रह मिनट पर खोल दिए जायेंगे।
बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने ये जानकारी देते हुए कहा, सुबह चार बजे से ही भगवान बद्रीनाथ की पूजा,रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और पुजारीयों की उपस्थिति में शुरू हो जायेगी, सबसे पहले सुबह कुबेर जी और उद्धव जी की डोली मंदिर परिसर में पहुंचेगी, भगवान के गात्र का धृत कम्बल निकलने के बाद प्रथम अभिषेक और पूजन सुबह साढ़े नौ बजे होगा।

