अल्मोड़ा, 09 मई 2025:
पुलिस बल की फिटनेस, अनुशासन और तत्परता को नए सिरे से परखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का आयोजन करवा कर एक सख़्त और प्रेरणात्मक संदेश दिया — तैयार रहो हर हाल में, हर मोर्चे पर!
परेड की शुरुआत खुद एसएसपी द्वारा निरीक्षण से हुई, इसके बाद उन्होंने जवानों के साथ मैदान में दौड़ लगाई और शारीरिक स्फूर्ति का ज़ोरदार संदेश दिया। मैदान पर जवानों ने तेज़ चाल, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल और सैल्यूट जैसे अभ्यासों के ज़रिए पसीना बहाया और अपने जोश का प्रदर्शन किया।
एसएसपी की दो टूक — “हर हाल में फुर्ती और फौलादी हौसला जरूरी है, चाहे मैदान हो या मोर्चा।”
परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन कार्यालय, मैस, जिम और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और साफ़ निर्देश दिए कि हर सुविधा उच्चस्तरीय और जवानों की आवश्यकताओं के अनुसार हो।
मौजूद रहे ज़िम्मेदार अफसर:
इस मौके पर सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम समेत तमाम थाना प्रभारी, यातायात इकाई, दूरसंचार, फायर स्टेशन और पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—
पुलिस की परेड नहीं सिर्फ अभ्यास थी — ये था एक संदेश, एक चेतावनी और एक भरोसा — कि खाकी हर हाल में तैयार है!

