उज्जैन से सचिन सिन्हा की रिपोर्ट ऑनलाइन रजिस्टे्रशन बुकिंग से तीन घंटे में 750 ने और 251 की रसीद से 1500 भक्तों ने किए बाबा के दर्शन आम लोगों के लिए 90 दिनों के बाद फिर खुले महाकालेश्वर, मंगलनाथ और हरसिद्धि मंदिर के पट उज्जैन।करीब 90 दिनों बाद भगवान महाकालेश्वर का दरबार आमजनों के दर्शनों के लिये प्रशासन द्वारा खोला गया है। लोगों में अपने आराध्य के दर्शनों की आतुरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन देश के अलग-अलग राज्यों से लोग दर्शनों को पहुंच गये और जितने लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुकिंग से दर्शन किये उनसे दो गुना अधिक लोगों ने सशुल्क टिकिट लेकर मंदिर में प्रवेश किया और दर्शन किए। इधर आज मंगलनाथ और हरसिद्धि के पट भी आम लोगो के लिए खुल गए।

