अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा, समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/ प्रभारी इंटरसेप्टर को वाहनों में रेट्रो साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने व जानलेवा स्टंटबाजों /आम जनमानस के लिए समस्या उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।इसी क्रम में दिनांक 17.04.2025 को *अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में उ0नि0 बृजमोहन भट्ट मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान एक मोटर साइकिल जिसमें रेट्रो साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी शोर/ध्वनि प्रदूषण हो रहा था और खतरनाक तरीके से जिग जैग कर वाहन चला रहा था। चालक द्वारा बिना आरसी, बिना नम्बर प्लेट व खतरनाक तरीके से रैश ड्राइविग करते हुए वाहन चलाने पर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत 12,500 रुपये की चालानी कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल को सीज किया गया। चालक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी जानलेवा स्टंट करते हुए रील पोस्ट की जाती थी। आम जनमानस द्वारा भी ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालो की शिकायत की जा रही थी। बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों के लिये भय का कारण बने ऐसे स्टंटबाजों को चिन्हित कर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं। साथ ही वाहनों को मॉडिफाइड करने वाले मोटर मैकेनिकों को भी सख्त हिदायत दी जा रही हैं।

