अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि 30 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रही हैं इस वर्ष संवत्सर का नाम सिद्धार्थी नाम संवत्सर है।आज के दिन संवत्सर का नाम सुनने का गंगा जल में स्नान करने के बराबर महत्व होता है।इस वर्ष के राजा सूर्य हैं और मंत्री भी सूर्य है श्री संवत 2082 श्री शाके 1947 कालीयुग के बीते वर्ष 50126 और कलयुग का बच्चा हुआ समय 4 लाख 26874 वर्ष शेष हैं। इस वर्ष के संवत्सर का फल- इस वर्ष वर्षा पर्याप्त होगी राजा सुखी रहेंगे, पृथ्वी में अन्य पर्याप्त मात्रा में होगा, इस वर्ष के राजा सूर्य का फल रोग भय अग्नि भय, प्रजा परेशान रहेगी, फल कम होंगे ,सुख की जैसी स्थिति बन सकती है ।मंत्री भी सूर्य हैं तो मंत्री सूर्य के फल भी सामान्य हैं। इस वर्ष रोग बढ़ सकते हैं ,और अग्नि भय ज्यादा रहेगा, रक्षा मंत्री का कार्यभार शनिदेव के पास है। विदेश में युद्ध की स्थिति बनेगी, राज्यों की सीमाओं पर तनाव बढ़ सकता है ,शनि का संबंध लोहे से रहता है, इस वर्ष तकनीकी आविष्कार की भी नई-नई खोज की जाएगी,भारतवर्ष में कुल दो ग्रहण ग्रहण लगेंगे
जबकि पूरे विश्व में चार ग्रहण लगेंगे, भारतवर्ष में दो ही ग्रहणों का धार्मिक महत्व होगा ।एक ग्रहण 7 सितंबर 2025 को सूर्य ग्रहण के रूप में लगेगा और दूसरा ग्रहण 3 मार्च 2026 को चंद्र ग्रहण के रूप में लगेगा। यह वर्ष बारह राशियों के लिए —
मेष राशि वाले जातकों के लिए वर्ष अच्छा है। हृदय में संवत्सर का निवास रहेगा आर्थिक लाभ यस और उन्नति मिलेगी।
वृषभ राशि के जातकों के लिए भी आवश्यक अनुकूल है ।शुभ और मंगलमय रहेगा ।नये कार्य बनेंगे
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अत्यंत शुभ रहने वाला है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी।
कर्क राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शुभोजन , बौद्धिक विकास विद्या के लाभ के लिए बहुत अच्छा माना जाएगा ।
सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मान सम्मान में वृद्धि करेगा,भूमि भवन वाहन संबंधी लाभ रहेगा ।आर्थिक लाभ रहेगा।
कन्या राशि के जातकों के लिए भी आवश्यक अत्यंत शुभ और अनुकूल है उनके सिर में संक्रांति का निवास रहेगा काफी लाभ रहेगा।
तुला राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा है ।मान सम्मान बढ़ेगा ।यश उन्नति मिलेगी।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आवश्यक माध्यम है वामपाद दोष होने के कारण शारीरिक मानसिक कष्ट बढ़ेंगे । अनावश्यक दौड़ भाग बनी रहेगी।
धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष दौड़ भाग भरा रहने वाला है। भ्रमण अशांति दौड़ भाग रहेगी ।
मकर राशि के जातकों के लिए वर्ष शुभ और मंगलमय रहने वाला है।
कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष सामान्य है मानसिक शांति दौड़ भाग इत्यादि बनी रहेगी। मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष अच्छा है विवाह धन लाभ मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
संवत्सर इस वर्ष संवत्सर के दिन मेष , सिंह और धनु राशि वालों को अपेट है।
शिशुवत संक्रांति मीन वृश्चिक एवं कर्क राशि वालों को अपेट है।
उपरोक्त निवारण के लिए इन राशियों के लोगों को विशुवत संक्रांति के दिन, शिव मंदिर में रुद्राभिषेक एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाना चाहिए ।जिन लोगों का बांम पाद दोष है उन लोगों को सफेद वस्त्र दही चावल चीनी घी चांदी की अंगूठी मोती इत्यादि ब्राह्मणों को दक्षिण सहित दान करना चाहिए।
राजनीति समीक्षा राज काज पर बैठे लोगों को बड़ी दिक्कत नहीं है,वह सुखी रहेंगे, बड़े युद्ध उन्माद इत्यादि का डर नहीं है, सस्ता में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा।बांकी जो लोग धर्म के मार्ग पर चलेंगे ईश्वर पर विश्वास रखेंगे, दया धर्म का पालन करेंगे उन्हें कोई कष्ट नहीं मिलेगा।

