🕉️ ॐ श्री गणेशाय नमः
📅 दिनांक: 05 जून 2025, गुरुवार
🌊 गंगा दशहरा — पावन गंगा अवतरण का पर्व
🗓️ पंचांग विवरण
संवत्: 2082 (सिद्धार्थी नाम संवत्सर)
शक संवत्: 1947 ऋतु: ग्रीष्म
मास: ज्येष्ठपक्ष: शुक्ल
तिथि: दशमी (गंगा दशहरा)
वार: गुरुवार
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
योग: आनंदादि योग अंतर्गत राक्षस नाम योग
चंद्र राशि: कन्या
सूर्यायण: उत्तरायण
राहुकाल: दोपहर 01:52 बजे से 03:37 बजे तक (शुभ कार्य वर्जित)
अभिजीत मुहूर्त: प्रातः 11:40 बजे से 12:35 बजे तक (सभी शुभ कार्यों हेतु श्रेष्ठ समय)
🌊 गंगा दशहरा: पौराणिक महत्व
भारत की सनातन परंपरा में गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि मुक्तिदायिनी देवी के रूप में पूजी जाती हैं। इसी दिन माँ गंगा राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर स्वर्ग से शिव की जटाओं में उतरीं और फिर पृथ्वी पर प्रवाहित हुईं।
इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और जप-तप से मन, वाणी और शरीर के दस पापों का नाश होता है।
हरिद्वार, काशी, प्रयागराज, ऋषिकेश आदि तीर्थों में गंगा आरती, दीपदान और श्रद्धालुओं की आस्था से पर्व की शोभा बढ़ती है।
🌟 “गंगा है संस्कृति, गंगा है चेतना – इसका संरक्षण ही सच्ची पूजा है।” 🌍
🔯 राशिफल: 12 राशियों के लिए आज का दिन
राशि आज का संक्षिप्त फल
मेष आजीविका में सफलता, धार्मिक कार्य होंगे, संतान से हर्ष
वृषभ व्यापार में विस्तार, विरोधी पराजित, मित्र सहयोगी
मिथुन स्वास्थ्य नरम, वाद-विवाद से बचें, लेन-देन में सावधानी
कर्क संपत्ति लाभ, मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, कार्यक्षेत्र में सफलता
सिंह आर्थिक मजबूती, व्यवसाय में तरक्की, पदोन्नति संभव
कन्या आर्थिक दृष्टि से लाभदायक, स्वास्थ्य उत्तम, परिजन सहयोगी
तुला परिश्रम अधिक, सफलता कम, विवाद से बचें
वृश्चिक महत्वपूर्ण कार्य सिद्धि, छात्र वर्ग को सफलता, धार्मिक आयोजन
धनु प्रेम-संबंध में सफलता, व्यवसायिक लाभ, धार्मिक कार्य
मकर लंबित कार्य पूरे होंगे, परिवार में प्रसन्नता
कुंभ दौड़-भाग रहेगी, लेन-देन में सावधानी आवश्यक
मीन आर्थिक प्रगति, प्रेम में सफलता, मान-सम्मान प्राप्ति
📿 आज के दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करें, दीप जलाएं, गौमाता को पीला लड्डू खिलाएं व केले के वृक्ष पर जल व चंदन चढ़ाएं – विशेष पुण्य प्राप्त होगा।
🪔 🌟 श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम्
📍 अल्मोड़ा, उत्तराखंड
(संबद्ध: भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम्, वाराणसी)
🔮 विशेष सेवाएं
📜 ज्योतिषीय समाधान
✅ कुंडली निर्माण (विस्तृत एवं लघु)
✅ वैवाहिक मिलान व शुभ मुहूर्त निर्धारण
✅ वार्षिक/दैनिक भविष्यफल
✅ नौकरी, शिक्षा, विवाह, व्यापार संबंधी समाधान
📲 ऑनलाइन सेवा सुविधा
✅ अब देश-विदेश से परामर्श लें — व्हाट्सएप द्वारा!
🕉️ पूजा-पाठ एवं कर्मकांड
ग्रहशांति, रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप
पित्र दोष, वास्तु दोष निवारण
संकल्प लेकर ऑनलाइन पूजा एवं अनुष्ठान
🎓 ज्योतिषीय शिक्षा हेतु अवसर
प्रमाणित पत्राचार पाठ्यक्रम
विषय: मूल ज्योतिष, अंक ज्योतिष, हस्तरेखा, कर्म सिद्धांत
📿 धार्मिक वस्तुएं व तंत्र
रत्न, रुद्राक्ष, जाप मालाएं
विशेष नजर ताबीज, धार्मिक सामग्री ऑर्डर पर उपलब्ध
👨⚖️ वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य:
🌟 पं. डॉ. मदन मोहन पाठक जी
(ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकांड विशेषज्ञ)
📞 संपर्क करें: 9411703908
📬 सेवाएं पूरे भारत में उपलब्ध — अनुभव, विश्वास और वेदज्ञान के साथ!
📌 आज ही संपर्क करें और अपने जीवन की राह को ज्योतिषीय विज्ञान से उज्ज्वल बनाएं।






