अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2025 – उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट खुमाड़ रिंकू बिष्ट ने जानकारी दी कि दिनांक 30 जुलाई 2025 को तहसील सल्ट अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। वाहन संख्या यूके 19 टीए 02494 दिल्ली से तिमली देघाट की ओर जा रहा था, जो शाम लगभग 4:30 बजे गोदी पनुवाद्योखन के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस से उपचार हेतु रामनगर भेजा गया।
उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा के आदेशानुसार इस दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को इस दुर्घटना से संबंधित कोई जानकारी या साक्ष्य है, वे 02 सितम्बर 2025 तक अपने बयान लिखित या मौखिक रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति कार्यदिवसों में उप जिला मजिस्ट्रेट सल्ट/खुमाड़ के न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।

