अल्मोड़ा/सोमेश्वर, 28 सितंबर।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को अपने निजी आवास सोमेश्वर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को सुना।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया और दो महिला नौसेना अधिकारियों से संवाद कर उनके साहस का उत्साहवर्धन किया। यह संवाद देश की महिलाओं को आत्मबल और प्रेरणा देने वाला संदेश है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रधानमंत्री ने “वोकल फॉर लोकल” का आह्वान किया। रेखा आर्या ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में भी यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन और शिक्षाओं को स्मरण कर समाज को समानता, न्याय और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इससे समाज में एकता और सकारात्मक सोच का वातावरण निर्मित होगा।
रेखा आर्या ने अपील की कि सभी लोग महिला सशक्तिकरण, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और महापुरुषों की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं। यही प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का वास्तविक संदेश है, जो हर भारतीय को आत्ममंथन कर समाज हित में योगदान की दिशा दिखाता है।

