देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर को प्रदेश के कई इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ शामिल हैं। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में मौसम खराब रहने की संभावना है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आंशिक बादल छाए रहने, कहीं-कहीं भारी वर्षा और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, निचले इलाकों में जलभराव, तथा सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम विभाग की ताजा अपडेट पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।






