मुंबई में वैक्सीन की कमी के बीच (Shortage of Vaccine) बीएमसी (BMC) ने बड़ा फैसला लिया है. बीएमसी ने अब हाउसिंग सोसाइटी और कंपनियों को वैक्सीनेशन (Vaccination) की अनुमति दे दी है. हाउसिंग सोसाइटी और कंपनी मुंबई के वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination center) से अब टाई अप कर सकेंगे. बीएमसी ने बकायदा इसके लिए आधिकारिक गाइडलाइन भी जारी की है. गाइडलाइन के अनुसार, हाउसिंग सोसाइटी और कंपनियों को वैक्सीन लाने से लेकर खुद ही कैंप भी लगाना होगा.
वहीं वर्क प्लेस के कैंप में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी होगी. जबकि हाउसिंग सोसाइटी के कैंप में ये सुविधा नहीं होगी. मुंबई के प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स और हाउसिंग सोसायटी/कंपनी दोनों को मिलकर एक डोज की कीमत तय करना होगा. एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी जो इन कंपनियों/हाउसिंग सोसाइटी और प्राइवेट अस्पतालों के बीच को-ऑर्डिनेट करेगी. बीएमसी का कहना है कि अगर ये वैक्सीनेशन ड्राइव सफल हुआ तो इस तरह के और भी डोर टू डोर वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की जाएगी. बीएमसी ने ये भी कहा है कि इस तरह के कैंप में मरीजों की जिम्मेदारी हाउसिंग सोसाइटी और कंपनी की होगी.




