अल्मोड़ा दिनांक 22/4/2025 यहां महिला पार्षदों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन जिसमे उन्होंने नगर के प्रत्येक वार्ड में महिला कॉमन रूम खोलने की मांग की है। इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर पार्षदों ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में महिला कॉमन रूम स्थापित होने से यह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश होगा और महिलाओं को मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से बल प्रदान करेगी। इस स्थान को महिलाएं सामूहिक विमर्श, काउंसलिंग, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी उपयोग कर सकेंगी।
कहा- संवाद, जागरूकता व आत्मनिर्भरता को मिलेगा सामूहिक मंच
साथ ही कॉमन रूम से महिलाओं को सुरक्षित और गोपनीय स्थान के साथ ही बैठने व विश्राम की समुचित व्यवस्था मिलेगी। जबकि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के साथ ही संवाद, जागरूकता व आत्मनिर्भरता को सामूहिक मंच मिल सकेगा। इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए आगामी बजट एवं योजनाओं में सम्मिलित करने की मांग की है।
इस अवसर पर पार्षद वैभव पांडे, बीना भट्ट, ममता पांडे, किरन, स्वाती, कल्पना, कंचन आदि मौजूद रहे।

