अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2025।
नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा ने बताया कि वर्षों से चल रहे अथक प्रयासों का फल अब सामने आने वाला है। नगर के माल रोड पर स्थित मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम का भव्य उद्घाटन 28 अगस्त 2025 (बृहस्पतिवार) अपराह्न 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
महापौर ने जानकारी दी कि धर्मशाला में रैन-बसेरा की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां बाहर से आने वाले लोगों व परीक्षार्थियों के लिए उचित दर पर रुकने की व्यवस्था की गई है। धर्मशाला में 9 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक कमरे में दो लोग रात्रि विश्राम कर सकेंगे।
धर्मशाला के साथ स्थापित क्राफ्ट म्यूजियम स्थानीय शिल्प एवं हस्तशिल्प उत्पादों का केंद्र बनेगा। यहां इन उत्पादों को न केवल प्रदर्शित किया जाएगा बल्कि उनकी बिक्री की भी व्यवस्था होगी, जिससे स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार व बाजार दोनों उपलब्ध होंगे।
महापौर ने सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों व आम नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मा नन्दाष्टमी मेला भव्य रूप से आयोजित करने की नगर निगम की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मेले को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।

