नैनीताल–आप नैनीताल में चाहे कहीं से भी प्रवेश कर रहे हैं वह फिर पहाड़ या मैदान यहां लापरवाही करने पर आपको लेने के देने पड़ सकते हैं क्योंकि यहां पुलिस सक्रिय हो गई है और कोविड नियमों का सख्ती से पालन करा रही है । और सघन चेकिंग अभियान में जुट गई है वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है।गुरुवार को जनपद नैनीताल की सीमाओ से लगे विभिन्न बैरियर(एमबीआर बैरियर चोरगलिया, बेल बाबा बैरियर टीपीनगर हल्द्वानी, सुभाष नगर बैरियर थाना लालकुआं, हल्दुआ/मालधन बैरियर रामनगर, गडप्पू बैरियर कालाढूंगी, क्वारब बैरियर भवाली, धानाचूली बैंड मुक्तेश्वर के माध्यम से जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 586 वाहनों मै सवार 1815 व्यक्तियों की चेकिंग की गई।जिनमें से कोविड-19 टेस्ट (आरटी पीसीआर/रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराकर ना आने वाले कुल 266 व्यक्तियों के 82 वाहनों को जनपद की सीमाओं से वापस भेजा गया तथा जनपद की सीमाओं में कुल 504 वाहनों सहित 1550 यात्रियों पर्यटकों को प्रवेश दिया गया है।

