देहरादून/हरिद्वार। जीवन और मौत की जंग लड़ रहे श्रमजीवी पत्रकार अमर सिंह के परिवार के लिए नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ) एक संबल बनकर सामने आई है। यूनियन के प्रदेश नेतृत्व और हरिद्वार जनपद इकाई के संयुक्त प्रयासों से गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचकर अमर सिंह का हालचाल जाना और उनके पुत्र दीपांशु को 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। दीपांशु ने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है और यूनियन ने यह सहायता उसकी आगे की पढ़ाई को सुचारू बनाए रखने हेतु दी है।
पत्रकार अमर सिंह बीते सप्ताह सिरदर्द की शिकायत के बाद अचेत हो गए थे। पहले उन्हें हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया, जहां वे अब वेंटिलेटर पर हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। अमर सिंह राज्य के मान्यता प्राप्त और कर्मठ पत्रकार हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी चिंताजनक है।
यूनियन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के सूचना निदेशक श्री बंसीधर तिवारी से विशेष आग्रह किया है कि अमर सिंह को राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए निर्धारित चिकित्सकीय सहायता शीघ्र मुहैया कराई जाए। इसी संबंध में 21 मई को पत्रकार कल्याण कोष की बैठक से पहले यूनियन की ओर से एक औपचारिक अनुरोध पत्र भी सौंपा गया था, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
यूनियन का कहना है कि अब एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री और सूचना निदेशक से मुलाकात कर अमर सिंह को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग करेगा।
जौलीग्रांट अस्पताल में अमर सिंह के परिवार से मिलने और चेक सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चंद भट्ट, श्रीमती शशि शर्मा, प्रमोद पाल और विक्रम सिद्ध शामिल थे। यूनियन ने अमर सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए समस्त पत्रकार समाज से उनके लिए एकजुट होकर सहयोग की अपील की है।






