अल्मोड़ा, 18 अक्तूबर 2025।
दीपावली पर्व के मद्देनज़र अग्नि सुरक्षा एवं जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज एडम्स ग्राउंड स्थित पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज एवं एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी दुकानों के लाइसेंस एवं सुरक्षा मानकों की गहन जांच की। साथ ही दुकानदारों को फायर एक्सटिंग्यूशर (अग्निशामक यंत्र) के सही संचालन की जानकारी दी गई तथा उन्हें सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने बाजार क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए पर्व के दौरान सतर्कता और सजगता बनाए रखने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि दीपावली के अवसर पर आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

