२२ मार्च को सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और विकास की थीम पर होगा कार्यक्रम।
ज़िलाधिकारी ने दिये संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश
अल्मोड़ा आगामी 22 मार्च को सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर अल्मोडा के हेमवतीनंदन बहुगुणा स्टेडियम में सेवा, सुशासन और विकास की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री धामी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में समस्त जनपदीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । कार्यक्रम के तहत बहुउदेशीय शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम को जनोपयोगी बनाया जाए तथा लोगों को को विभिन्न विभागीय सेवाओं से लाभान्वित किया जाए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने दायित्वों को त्रुटि रहित संपादित करें ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा जिला विकास अधिकारी एस के पंत समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

