अल्मोड़ा, 6 जुलाई 2025
जनपद में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अल्मोड़ा पुलिस ने सत्यापन अभियान को तेज कर दिया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा व्यापक सत्यापन कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में देघाट थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम ने किरायेदारों और मजदूरों के सत्यापन के साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक किया कि वे बिना सत्यापन के किसी को भी अपने मकानों में न रखें। चेतावनी दी गई कि यदि बिना सत्यापन कोई व्यक्ति पाया गया तो संबंधित मकान मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान 40 किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन किया गया, वहीं बिना किसी सत्यापन के फेरी लगा रहे 4 बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में की गई।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।






